bhukamp in delhi : दिल्ली एनसीआर में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए| यह भूकंप के झटके काफी तीव्र थे सुबह-सुबह बड़ी मात्रा में लोग सो रहे थे और जब उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुवे तो वह डर के मारे दौड़ते घर से बाहर भागने लगे|
bhukamp in delhi:
दिल्ली एनसीआर में सोमवार को सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए सुबह जल्दी लोग अभी बिस्तर से उठे ही थे इस दौरान भूकंप के कारण सब कुछ हिलने लगा लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे| बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुवे भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया और कुछ लोगों का तो यह भी कहना था कि ऐसे महसूस हो रहा था जैसे की कोई बम ब्लास्ट हुआ हो भूकंप के तीव्रता स्केल पर 4.03 और इसका केंद्र दिल्ली ही था और दिल्ली के अलावा इसके आसपास के पड़ोसी राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए|
भूकंप के झटकों से हिला दिल्ली-एनसीआर
सुबह जल्दी-जल्दी जब लोग घरों में सो रहे थे तब अचानक जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुवे तो लोग घरों से बाहर भागने लगे और जो बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग है उनमें लोगों को झटके तुलनात्मक रूप से ज्यादा महसूस हुवे और वह तुरंत ही बाहर भागने लगे दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के कारण धरती कांप उठी लेकिन अभी तक कोई जान माल के नुकसान की ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है बहुत जोरदार भूकंप की वजह से सब कुछ काफी देर तक हिलने लगा वाकई में भूकंप के झटके काफी तेज थे|
bhukamp in delhi :
Delhi Earthquake: First Videos from Residents Are Nerve Wrecking#earthquake #DelhiNCR #earthquakeindelhi pic.twitter.com/4C8qHcC5Ez
— Republic (@republic) February 17, 2025
भूकंप का केंद्र था दिल्ली :
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी और इसका केंद्र नई दिल्ली ही था| देश की राजधानी नई दिल्ली में जमीन से 5 किलोमीटर की गहराई पर इस भूकंप की शुरुआत हुई थी यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था| भूकंप के शुरू होने के केंद्र की गहराई कम होने के कारण दिल्ली एनसीआर में इस भूकंप के झटके तुलनात्मक रूप से ज्यादा महसूस किए गए दिल्ली कई सालों बाद जाकर के भूकंप के झटकों का केंद्र बना इसी वजह से यहाँ लोगों को झटके काफी देर तक महसूस हुवे|
दिल्ली में क्यों लगते हैं भूकंप के झटके:
दिल्ली एनसीआर भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है यह एक ऐसा इलाका होता है जहां पर भूकंप के तेज झटके आते रहते और यहां पर बीच-बीच में भूकंप के झटके महसूस होते है इससे पहले भी दिल्ली एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं कई बार भूकंप आया है जैसे इस भूकंप से पहले की अपन बात करें तो दिल्ली एनसीआर में इससे पहले 12 और 13 अप्रैल 2020 को भी भूकंप के झटके देखने को मिले थे और इससे पहले दिल्ली एनसीआर में 2004 में, उससे पहले 2001 में भी भूकंप के झटके देखने को मिले थे|