अमेरिका ने 205 अवैध भारतीय प्रवासियों(indian immigrants) को वापस भेजा, सैन्य विमान अमृतसर के लिए रवाना: सूत्र

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अमेरिका का लड़ाकू विमान जो सैन्य विमान है वह भारतीय प्रवासियों(indian immigrants) को लेकर के उड़ान भर चुका है और यह अगले 24 घंटे तक भारत पहुंच जाएगा|

indian immigrants
indian immigrants

हाल ही में सूत्रों के हवाले से पता चला है कि अमेरिका ने अपने सैन्य विमानसी 17सी 17में भरकर के 205 भारतीय प्रवासियों को जो अवैध रूप से वहां रह रहे थे उन्हें भारत भेजने की बात सामने आई है|

डोनाल्ड ट्रंप जब चुनाव में थे उस वक्त भी उन्होंने अवैध प्रवासियों के प्रति सख्त रवैया दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि जैसे ही मैं सत्ता में आऊंगा जो भी अवैध रूप से रह रहे प्रवासी है उनको मैं वापस भेजने का काम करूंगा और ट्रंप ने आते ही वही काम किया जिनके बारे में उन्होंने चुनाव के समय में कहा था| ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने इस काम को करने के लिए अमेरिकी सेना का सहयोग लिया है उन्होंने जो है मैक्सिको बॉर्डर पर भी अपनी सेना भेज करके और वहां पर जो है इमरजेंसी लगाई और उसके बाद में वहां पर पूरी तरीके से सेना निगरानी के अंदर जो है मेक्सिको से आवागमन हो रहा है और दूसरी तरफ अमेरिकी जो सैन्य विमान है उनकी मदद से जो अवैध रूप से आए हुए प्रवासी है उनको जो है वापस भेजा जा रहा है |

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में लगभग 18000 भारतीय प्रवासी अवैध रूप से वहां पर निवास कर रहे हैं और ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि हम इन्हें वापस भेजेंगे और भारत सरकार को भी उन्होंने कहा था कि आप अपने जो अवैध रूप से आए हुए जो प्रवासी है उन्हें वापस लेकर जाएं

indian immigrants
indian immigrants

अमेरिका के इस बयान पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था की जो भी भारतीय प्रवासी अवैध रूप से जहां भी रह रहे हैं और यह साबित होता है कि वह भारतीय हैं तो भारत उन्हें स्वीकार करता है |

indian immigrants को भेजा जा रहा है सैन्य कैंप में…

जो भी भारतीय अवैध रूप से जो प्रवासी अमेरिका में रह रहे हैं उनको सैन्य विमान के द्वारा जो कैरीबियन कंट्रीज है पेरू, ग्वाटेमाला.और होंडुरास इन जगहों पर अमेरिका के सैन्य कैंप है उनमें जो अवैध रूप से जो रह रहे प्रवासी है उनको भेजा जा रहा है और धीरे-धीरे समय के साथ में उनको अपने-अपने देश पहुंचा दिया जाएगा |

अन्य जानकारी…

Leave a Comment